राजस्थान के नागौर जिले में युवक की पिटाई का वीडियों वायरल


नई दिल्ली। राजस्थान के नागौर जिले में दलित युवक पर चोरी का आरोप के चलते काफी बुरी तरह उसकी पीटाई की गई। ​युवक की पीटाई का एक वीडियों भी वायरल हुई है जिस पर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा भयावह और घिनौना। राहुल गाँधी ने राज्य सरकार से इस पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। बता दें कि नागौर में दलित युवक को चोरी के आरोप में बुरी तरह पीटा गया था और उसके गुप्तांग में पेट्रोल डाला गया था।


राहुल गांधी ने आज इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'नागौर से 2 दलित युवकों के साथ हुई बर्बरता का वीडियो सामने आया है, यह भयावह औऱ घिनौना है। मैं राज्य सरकार से इस चौंकाने वाले अपराध के अपराधियों को न्याय दिलाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करता हूँ।'


दलित युवक की पीटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 16 फरवरी की बताई जा रही है। 19 फरवरी को पांचोड़ी थाने में मामला दर्ज हुआ है। पीड़ितों के अनुसार उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। डर के मारे वो मामला दर्ज नहीं करवा पा रहे थे।


मिली जानकारी के अनुसार हीरो सर्विस सेंटर पर दो युवक गाड़ी के सर्विस करवाने पहुंचे थे। कुछ ही देर में रिसेप्शन पर बैठे युवक ने रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए धक्का मारकर मारपीट शुरू कर दी। ब्यूरो